वायरल फीवर के उपचार में होम्योपैथिक उपयोगी
मौसम बदलने के साथ-साथ लोगों में वायरल फीवर का प्रकोप तेजी से बढ़ने को मिल रहा है बारिश के बाद तेज धूप और अचानक मौसम में बदलाव बुखार का एक विशेष कारण है, घर-घर तेज बुखार सर्दी जुकाम से लोग पीड़ित हो रहे हैं, ऐसे में अस्पतालों पर ज्यादा मरीजों की भीड़ देखी जा रही है वायरल फीवर के उपचार में होम्योपैथिक दवाइयां उपयोगी सिद्ध हो रही है होम्योपैथिक की दवाइयां बिना किसी दुष्प्रभाव के सर्दी जुकाम तेज बुखार बदन दर्द आदि लक्षणों से आसानी से छुटकारा देती है, होम्योपैथ चिकित्सक डॉ हेमंत श्रीवास्तव ने बताया होम्योपैथिक दवाइयां अगर लक्षण के अनुसार ली जाए तो मरीज को तुरंत लाभ पहुंचता है और लंबे समय तक पीड़ित नहीं रहना पड़ता कुछ दवाइयां जैसे कि एकोनाइट , बेलाडोना, हिपर सल्फर, जेल्सीमियम , एप्टोरियापर्फ आदि दवाइयों को अगर चिकित्सक के देख रेख में लिया जाय तो लाभ मिलेगा, साथ ही साथ अपने आसपास की सफाई तथा स्वयं की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए ज्यादा भीड़भाड़ से दूर रहना चाहिए बुखार वाले मरीज से उचित दूरी बनाकर मिलना चाहिए मास्क का उपयोग तथा समय से पे हाथों को साफ करना आवश्यक है, वायरल फीवर से ग्रसित मरीज को पानी ज्यादा से ज्यादा पीना चाहिए ,स्वच्छ भोजन तथा शाकाहार पर विशेष ध्यान देना चाहिए ,फलों का सेवन निश्चित रूप से करें!