होम्योपैथिक औषधियों द्वारा डेंगू बीमारी का रोकथाम संभव:-डॉ हेमंत श्रीवास्तव

होम्योपैथिक औषधियों द्वारा डेंगू बीमारी का रोकथाम संभव:-डॉ हेमंत श्रीवास्तव
तेजी से फैलने वाले डेंगू बीमारी ने एन सी आर और आसपास के जिलों में काफी तबाही मचा रखी है भारतवर्ष में डेंगू के हजारों मरीज प्रतिदिन मिल रहे हैं ,डेंगू बीमारी कभी-कभी अगर समय से उसका उपचार न कराया जाए तो जानलेवा भी सिद्ध हो जाती है  , डेंगू के प्रमुख लक्षण तेज बुखार के साथ-साथ पूरे बदन में दर्द होता है उसको हड्डी तोड़ बुखार भी कहते हैं क्योंकि डेंगू में हड्डियां दर्द करती हैं, तथा बुखार के समय तेज ठंड लगती है डॉ हेमंत श्रीवास्तव ने बताया की होम्योपैथिक में डेंगू का उपचार बहुत ही अच्छा है जिसके नियमित उपचार से रोगी पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाता है, होम्योपैथिक में दवाइयां लक्षण के अनुरूप दी जाती हैं यह दवाइयां प्लेटलेट बढ़ाने के साथ-साथ  साथ-साथ तेज बुखार को भी कम करता है डॉ हेमंत श्रीवास्तव ने बताया सभी लोगों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए घर में किसी भी जगह पर पानी एकत्रित ना हो जिससे मच्छर के लारवा उत्पन्न ना हो, ज्यादा से ज्यादा फल का सेवन करें पपीता ,नारियल पानी आदि का सेवन लाभकारी सिद्ध होता है, तथा होम्योपैथिक दवाइयां डेंगू की रोकथाम में काफी कारगर सिद्ध होती हैं!

top homeopathy doctor in maharajganj
best homeopathy doctor in maharajagj
famous homeopathy doctor in maharajaganj
Top homeopathy Doctor