आप माइग्रेनसे परेशान हैं? तो इसको जरूर देखें !
माइग्रेन आपका पुराना सिर दर्द भी हो सकता है और इसे बोल चाल की भाषा में आधासीसी और अधकपाटी भी हम कह देते है और माइग्रेन होने के पीछे एक नहीं कई तरह के कारण हो सकते है जिसमे कुछ मुख्य है – अच्छी नींद नहीं लेना , जरुरत से अधिक नकारात्मक तनाव , हारमोन्स का संतुलित नहीं होना आदि मुख्य है जिसमे तनाव को तो आप तनाव के जरिये कम कर सकते है और नींद को बेहतर करने के साथ साथ आप अपने जीवन शैली को भी बेहतर कर सकते है इसके साथ ही अगर आपको किसी खास तरह की कोई एलर्जी है ,अनीमिया यानि खून की कमी है तो भी आपको माइग्रेन की शिकायत हो सकती है और साथ ही यह जानना भी जरुरी है कि अगर पूरे आंकड़ो पर गौर करें तो पुरुषो की अपेक्षा महिलाओं के लिए इसकी होने के ज्यादा सम्भावना है और दुनिया भर में लगभग पांच प्रतिशत पुरुष और पच्चीस फीसदी महिलाएं माइग्रेन से परेशान हैं! आधे सिर में दर्द होता है जो आपके पूरे सिर में भी हो सकता है और धीमा धीमा लगातार बना रहता है | सिर दर्द के साथ साथ चक्कर भी आते है | महिलाओं में अकसर कमजोरी की और अधिक तनाव की वजह से ऐसा होता है | हाथो और पैरो में सूनापन होना | खून के संचार में समस्या के चलते भी इसका सामना करना पड़ता है | रौशनी और तेज आवाज से परेशानी होना | तेज सिर दर्द के साथ साथ उलटी की समस्या होना | गैस होना जो कि कब्ज की वजह से होती है | ये कुछ मुख्य लछण और ऐसे में आपको अपने ध्यान केन्द्रित करने की क्षमता के कम होने की समस्या का भी सामना करना पड़ता है | सफल और पूर्णतया समाधान के लिए आज ही संपर्क करें प्रसिद्ध होम्योपैथ चिकित्सक डा़ हेमंत श्रीवास्तव से