Dr Hemant Srivastava will be honored in Patna
आगामी 25 तारीख को महराजगंज के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर हेमंत श्रीवास्तव को बिहार के पटना में महिला शिक्षा व असहाय व गरीब महिलाओं की निशुल्क चिकित्सा हेतु बिहार सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा पटना के होटल मौजा में आयोजित होने वाले इस सम्मान समारोह में बिहार सरकार के बड़े मंत्री भी शामिल होंगे डॉ हेमंत श्रीवास्तव ने महिला साक्षरता एवं निशुल्क चिकित्सा पर विशेष कार्य उत्तर प्रदेश में ही बल्कि बिहार में भी किया है इनके द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख अक्सर समाचार पत्रों का सोशल मीडिया पर होता रहता है जिसको देख डॉ हेमंत श्रीवास्तव को उनकी इस नेक कार्य के लिए सम्मानित करने हेतु आमंत्रित भेजा है जिसे आगामी 25 तारीख को पटना के होटल महोदय में दिया जाएगा इस खबर के साथ जिले में खुशी का माहौल भी है लोगों ने डॉ हेमंत जाटों को फोन करके बधाइयां भी दी है पूर्व में डॉ हेमंत श्रीवास्तव ने महाराजगंज का नाम विश्व पटल पर पिलाने का कार्य किया है ऐसे में डॉक्टर हेमंत श्रीवास्तव को यह सम्मान मिलना महाराजन के लिए निश्चित ही एक गर्व की बात है